मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोनभद्र में बेचने जा रहा चोरी का ऑटो बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
 

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक वर्मा उर्फ सोनू ने बताया कि उसने यह ऑटो दिनांक 22.10.2025 को पड़ाव चौराहे के पास से चुराया था।
 

सेमरा डुमरी मोड़ पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शातिर चोर

वाराणसी से चुराये गए ऑटो के साथ अभिषेक वर्मा अरेस्ट

चोर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, मुगलसराय पुलिस टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी का ऑटो बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

सेमरा डुमरी मोड़ पर हुई गिरफ्तारी
मुगलसराय पुलिस टीम सेमरा डुमरी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक वर्मा उर्फ सोनू (उम्र 32 वर्ष), पुत्र स्व. राजकुमार, निवासी ग्राम डुमरी, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से पीली/हरे रंग का ऑटो वाहन संख्या UP65JT8414 बरामद किया गया।

सोनभद्र बेचने जा रहा था ऑटो
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक वर्मा उर्फ सोनू ने बताया कि उसने यह ऑटो दिनांक 22.10.2025 को पड़ाव चौराहे के पास से चुराया था। उसने खुलासा किया कि वह इस चोरी के ऑटो को सोनभद्र ले जाकर बेचने की फिराक में था। हालांकि, सेमरा डुमरी मोड़ पर चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

अभियुक्त अभिषेक वर्मा को मुकदमा अपराध संख्या 0535/025, धारा 303(2) बी एन एस बढ़ोत्तरी धारा 317(2) थाना मुगलसराय के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, हेड कांस्टेबल बिपिन गुप्ता और हेड कांस्टेबल रजनीश राय शामिल रहे।