खुलेआम गुंडई का नजारा : मुगलसराय में उधारी मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने युवक को पीटकर बीच सड़क फूंकी बाइक

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में उधारी के साढ़े सात हजार रुपये मांगने पर दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की और उसकी बाइक में आग लगा दी। पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

मुगलसराय सिटी कार्ड के पास बाइक में लगाई आग

उधारी के साढ़े सात हजार रुपये का विवाद

शुभम यादव उर्फ जग्गू पर मारपीट का आरोप

कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह की दबिश

बीच बचाव के बाद मनबढ़ों ने दिया घटना को अंजाम

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुभाष पार्क स्थित सिटी कार्ड के पास गुरुवार देर शाम मनबढ़ युवकों ने कानून को ताक पर रखकर एक युवक की बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

पैसे लौटाने के बहाने बुलाकर किया हमला जानकारी के अनुसार, चतुर्भुजपुर निवासी पीड़ित अमन गुप्ता ने बताया कि उसने शुभम यादव उर्फ जग्गू को करीब साढ़े सात हजार रुपये उधार दिए थे। गुरुवार की शाम शुभम यादव ने अमन को रुपये लौटाने के बहाने सुभाष पार्क के पास बुलाया। अमन अपने मित्र शिवम कुमार के साथ बताए गए स्थान पर पहुँचा।

मौके पर बाइक की जांच करती मुगलसराय कोतवाली पुलिस

मारपीट के बाद बाइक के हवाले की आग पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद शुभम यादव अपने दो साथियों के साथ स्कूटी से वहां पहुँचा और अचानक अमन के साथ मारपीट करने लगा। वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया, लेकिन इसी बीच शुभम यादव और उसके साथियों ने अमन की बाइक में आग लगा दी और मौके से भाग निकले। पीड़ित और उसके साथियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक काफी हद तक जल चुकी थी।

पुलिस की कार्रवाई और जांच घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवाया। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी शुभम यादव की तलाश में उसके घर और आसपास के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।