मुगलसराय पुलिस ने दबोचे 4 वारंटी, दो भाइयों समेत सभी गए जेल
मुगलसराय कोतवाली पुलिस का वारंटियों के खिलाफ अभियान
दो भाइयों समेत 4 को भेजा गया जेल
इन गांवों से हुयी सभी की गिरफ्तारी
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली थाना पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान अलग-अलग मामलों के कुल चार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिनकी अलग अलग मामले में तलाश चल रही थी।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के लिए दबिश देकर चार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए वारंटी में छोटू पुत्र लल्लू सोनकर (उम्र 55 वर्ष) और शिवकुमार पुत्र लल्लू सोनकर (उम्र 38 वर्ष) शामिल हैं। ये दोनों सतपोखरी गांव के रहने वाले हैं। इनकी कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 7372-2016 के मामले में तलाश थी।
इसके अलावा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 28-2019 के मामले में संजय कुमार पुत्र शंकर लाल रजक को धर दबोचा है। इसके खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज था। वहीं 2003 में एक दर्ज मामले में मुकदमा अपराध संख्या 2614 को लेकर जारी किए गए गैर जमानती वारंट के आरोपी अच्छे लाल पुत्र राधे को गिरफ्तार किया गया है। वह धरना गांव का रहने वाला है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ उप निरीक्षक आफताब अहमद, राजकुमार तिवारी, जनक सिंह के साथ-साथ कॉन्स्टेबल धीरज वर्मा और चंदन सिंह शामिल थे।