मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने भी पकड़े 6 वारंटी, जानिए कौन-कौन भेजा गया जेल
धरना-रतनपुर-सहजौर-हनुमानपुर-दुल्हीपुर में कार्रवाई
6 वारंटियों को भेजा जा रहा है जेल
गैर जमानती वारंट के बाद भी नहीं हो रहे थे हाजिर
जानिए सबके मुकदमों के बारे में
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाते हुए छह वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये सभी वारंटी अलग-अलग मामलों में वांछित थे और कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इनमें से कई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। इसीलिए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन यादव पुत्र रामनरेश यादव तथा रामबचन यादव पुत्र मदन को धरना गांव से गिरफ्तार किया गया है, जबकि जितेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय लालचंद पटेल को रतनपुर गांव से पकड़ा गया है। इसके अलावा अजय सिंह चौहान पुत्र सारनाथ सिंह को हनुमानपुर से रफ्तार किया गया है, जबकि शिव प्रकाश उर्फ गोरख यादव को सहजौर गांव से पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इसके अलावा परवेज पुत्र मोहम्मद सिद्दीक को पुलिस ने दुल्हीपुर स्थित उसके मकान से पकड़ कर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
वारंटियों के गिरफ्तारी के संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग जगह से अलग-अलग समय पर की गई है। सभी अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा रेलवे चौकी प्रभारी जनक सिंह, मुगलसराय कस्बे के चौकी के इंचार्ज हरिकेश, दुल्हीपुर के चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन, मुगलसराय कोतवाली के उप निरीक्षक राज नारायण यादव के साथ-साथ हेड कांस्टेबल विजय कुमार, आलोक सिंह और चंदन सिंह शामिल थे।