मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने असलहा का भय दिखा लूट करने वाले दो आरोपित को किया गिरफ्तार
 

चंदौली जिले में रात के समय राहगीरों को असलहा का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़े।
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस दो आरोपित को किया गिरफ्तार

 असलहा का भय दिखा लूट को देते थे अंजाम 
 

चंदौली जिले में रात के समय राहगीरों को असलहा का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़े। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने ईस्टर्न बाजार स्थित राममंदिर के समीप से आरोपितों की गिरफ्तारी की। दोनों के पास से 315 बोर का दो तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ।


बताते चलें कि कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली के दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए नगर में घूम रहे हैं। दोनों आरोपित चहनियां मार्ग से मुगलसराय बाजार की तरफ आ रहे हैं और चंदौली जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर दोनों को मंदिर के पास पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। 


कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपितों ने बताया कि वे लोग असलहा के बल पर राहगीरों को डरा धमका कर उनके रुपये व सामान को लूट लेते हैं। 


इस सम्बन्ध में कूड़ा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित चंदौली थाने के बनौली निवासी बृजेश यादव व रोहित यादव हैं। 


इस दौरान रिगार्तार करने वाली पुलिस टीम में रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र पटेल, वीरेंद्र वर्मा, मुकेश यादव शामिल थे।