मुगलसराय पुलिस ने 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार, इस मामले में थी तलाश
मुगलसराय पुलिस ने 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में दोनों की थी तलाश
चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है । जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अप्पू वर्मा उर्फ अशोक पुत्र छन्नूलाल सेठ तथा बबलू वर्मा पुत्र स्वर्गीय छन्नू लाल निवासीगण दुल्हीपुर मुगलसराय जनपद चंदौली को विद्युत अधिनियम के अपराध संख्या 38/19 धारा 138 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नसीमुद्दीन चौकी प्रभारी दुल्हीपुर तथा हेड कांस्टेबल आफताब अहमद और कांस्टेबल धीरज वर्मा सम्मिलित रहे।