नकली पिस्टल लेकर डकैती व लूट के लिए निकलते हैं शातिर, मुगलसराय पुलिस ने दबोचा
मुगलसराय इलाके में पुलिस को मिली सफलता
डकैती की साजिश में 5 गिरफ्तार
असलहे और कारतूस भी हुए बरामद
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने शनिवार की देर रात छिमिया गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पास ऑटो में बैठकर एक स्थान पर डकैती की साजिश रच रहे पांच लोगों को पकड़ा है और उनके पास से दो नकली पिस्टल, एक चाकू, तमंचा, दो कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान ऑटो में बैठे पांच लोगों को धर दबोचा। सभी लोगों को ऑटो व अन्य सामान के साथ पुलिस कोतवाली ले आई। आरोपियों की पहचान मो. साजिद, फैसल, रवि कुमार चौरसिया, जय गुप्ता, अशरफ निवासी ग्राम चौरहट, नई बस्ती थाना मुगलसराय के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इनके पास दो नकली पिस्टल, एक लोहे की चेन, एक ऑटो, एक चाकू, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपियों को जेल भेज दिया।