जौनपुर से पकड़ा गया धोखाधड़ी मामले का आरोपी, कई महीने से था फरार
 

मामले की जानकारी देते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि इसकी एक धोखाधड़ी के मामले में काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस की टीम ने इसको 1 अप्रैल को उसके भट्ठे के पास जौनपुर से गिरफ्तार किया है
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दबोचा

धोखाधड़ी का आरोपी है आलोक कुमार सिंह

ईंट के भट्ठे से अरेस्ट करके ले आयी पुलिस 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को जौनपुर जाकर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उसको संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

 बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों और वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 102-2022 में वांछित चल रहे अभियुक्त आलोक कुमार सिंह उर्फ मल्लू सिंह पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह मूल रूप से जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी शनिवार को देर शाम जौनपुर से की गई है और विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा गया है।

मामले की जानकारी देते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि इसकी एक धोखाधड़ी के मामले में काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस की टीम ने इसको 1 अप्रैल को उसके भट्ठे के पास जौनपुर से गिरफ्तार किया है और विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम उसे मुगलसराय लेकर आयी है और कार्यवाही करके जेल भेज दिया है।

 इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, उपनिरीक्षक नीरज सिंह, उप निरीक्षक अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप उपाध्याय तथा हेड कांस्टेबल विनय कुमार शामिल थे।