मुगलसराय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद की छात्रा, तीन अरेस्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से शहर के एक कॉलोनी निवासिनी कक्षा सात की छात्रा को मुक्त करा दिया। इसके साथ ही मुख्य आरोपित सहित महिला व उसके पति व बेटे को भी हिरासत में ले लिया। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से शहर के एक कॉलोनी निवासिनी कक्षा सात की छात्रा को मुक्त करा दिया। इसके साथ ही मुख्य आरोपित सहित महिला व उसके पति व बेटे को भी हिरासत में ले लिया। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि छात्रा शहर के एक निजी विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती है। बुधवार की दोपहर से वह लापता थी। परिजनों ने तहरीर देकर गुहार लगाई थी। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने कोतावली पुलिस की पीठ थपथपाई।

कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय हमराहियों के साथ गुरुवार की शाम करीब चार बजे सुभाष पार्क के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर के सूचना पर अलीनगर स्थित पेट्रोल पंप के समीप नाकेबंदी कर मुख्य आरोपित महमूदपुर नई बस्ती निवासी रिक्की उर्फ सुमित विश्वकर्मा व उसके दोस्त अलीनगर निवासी हर्ष कुमार को हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सुमित विश्वकर्मा ने बताया कि वह छात्रा को अपने दोस्त हर्ष के पिता झिल्लू चौधरी के घर सैयदराजा में छिपाकर रखा है। जब हर्ष के मोबाइल से उसके पिता से वार्ता कराई गई, वह अपने को मोहनिया स्थित मुंडेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने की बात कहीं। तत्काल सुमित व हर्ष को साथ लेकर मोहनिया मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचा गया, जहां पुलिस को देखते ही झिल्लू चौधरी भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।

पूछताछ में झिल्लू चौधरी ने बताया कि वह छात्रा को अपनी पत्नी सपना मिश्रा संग रिश्तेदारी में सुखपुरवा गांव पहुंचा दिया है। कोतवाल ने बताया कि तीनों को साथ लेकर जब सुखपुरवा गांव पहुंचकर बताये गये घर का दरवाजा खुलवाया। वही छानबीन में छात्रा बरामद हो गई। छात्रा का मेडिकल कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जबकि महिला सहित तीनों आरोपितों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।

टीम में उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय, महिला उपनिरीक्षक गुडिया यादव, कास्टेबल राजकुमार तिवारी, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, पूजा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहीं।