मुगलसराय पुलिस ने एक पशु तस्कर को पकड़ा,  9 गोवंश भी बरामद

जो दो व्यक्ति पिकप से उतरकर आप लोगो को देखकर भाग गए हैं जिसमे एक चालक व दूसरा वाहन स्वामी था। चालक का नाम शिवम गौड़ है और वह खड़ेहरा गाँव का रहने वाला है।
 

1 पशु तस्कर गिरफ्तार जबकि 2 भागने में रहे सफल

फरार पशु तस्करों की तलाश जारी

जल्द पकड़ने का हो रहा है दावा

चंदौली जिले के  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कल शाम 3 बजे साहूपुरी रोड ग्राम चौरहट से एक अभियुक्त को पिकप टाटा योद्धा UP67AT9581 पर लदे 09 राशि गोवंश बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि मौके से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा दो अन्य मौके से भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्त से भागने वाले पशु तस्करों का नाम पता पूछ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर    मुकदमा अपराध संख्या 284/2023,  धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व धारा 429 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार दोनों अभियुक्तगणों की तलाश व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।  

पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जाफर हुसैन पुत्र नबी रसूल ग्राम फगुइया थाना चन्दौली  बताया तथा भागने वाले तस्करों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि उक्त पिकप टाटा योद्धा में बैल व गाय लदे हैं, जो वध कराने हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल लेकर जाना था। जो दो व्यक्ति पिकप से उतरकर आप लोगो को देखकर भाग गए हैं जिसमे एक चालक व दूसरा वाहन स्वामी था। चालक का नाम शिवम गौड़ है और वह खड़ेहरा गाँव का रहने वाला है। दूसरा व्यक्ति उक्त पिकप का मालिक है और उसका नाम रंगीले सोनकर पुत्र दरोगा सोनकर है। वह ग्राम रेवसां बड़ौली पचफेड़वा थाना अलीनगर का रहने वाला है।

नाम पता अभियुक्तगण –  
1. जाफर हुसैन पुत्र नबी रसूल ग्राम फगुइया पोस्ट खगवल थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
2. शिवम गौड़ पिता का नाम नही है पता है वह खड़ेहरा गाँव थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ।(फरार)
3. रंगीले सोनकर पुत्र दरोगा सोनकर R/O ग्राम रेवसा बड़ौली पचफेड़वा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।(फरार)

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दीन दयाल पाण्डेय के साथ उप निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अमरेश मिश्रा के साथ  सिपाही विरेन्द्र सिंह, अनिल अंचल व गोपाल यादव शामिल थे।