मुगलसराय पुलिस ने पकड़ा पॉस्को एक्ट का वांछित, मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना मुगलसराय  जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त चौथी गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल गुप्ता निवासी सेमरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 31 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा रहा था।
 

मुगलसराय पुलिस टीम को मिली सफलता

अभियुक्त चौथी गुप्ता को पुलिस ने दबोचा

आज सेमरा पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार

चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट व SC/ST केस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चौथी गुप्ता को सेमरा पेट्रोल पंप के नजदीक दबोच लिया गया।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मुकदमा अपराध संख्या 408/2023 धारा-354(क)भारतीय दंड विधान व 7/8  पाक्सो एक्ट व 3(2)(VA) SC/ST ACT थाना मुगलसराय  जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त चौथी गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल गुप्ता निवासी सेमरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 31 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया जा रहा था।

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चौथी गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल गुप्ता निवासी सेमरा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को मुखबिर खास की सूचना पर आज सेमरा पेट्रोल पम्प चौकी जलीलपुर मुगलसराय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल ज्योति प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह सम्मलित रहे।