मुगलसराय पुलिस ने एक टप्पेबाज को पकड़ा, एक आर्टिका कार भी बरामद
बैंकों के आसपास टप्पेबाजी करने वाला है गैंग
एक शातिर अभियुक्त कार के साथ अरेस्ट
बैंक ऑफ इंडिया में 50 हजार की हुयी थी टप्पेबाजी
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बैंक के आसपास टप्पेबाजी करने वाला शातिर अभियुक्त एक आर्टिका कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अन्य 3 साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 312/2024 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस थाना मुगलसराय में दर्ज मामले में मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।
6 अगस्त को बैंक आफ इण्डिया नई बस्ती चन्धासी में हुयी घटना से सम्बन्धित वाहन और अभियुक्त कोयला मण्डी चन्धासी हनुमान मन्दिर के पास पोखरे के सामने किसी घटना को अंजाम देने के लिये खड़े हैं। मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन की तरफ पुलिस टीम जैसे आगे बढ़ी कि चालक गाडी को स्टार्ट करके भागना चाहा, जिसे पुलिस ने मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया। पकडे गये गये व्यक्ति की पहचान साजिद खान पुत्र सलीम खान के रूप में की गयी। यह शातिर छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।
अभियुक्त साजिद खान ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 06 अगस्त को उसने अपने साथी अभिषेक कुमार, बटलर, नीरज, प्रदीप के साथ BOI मुगलसराय में इसी अर्टिका कार संख्या GJ03JL7479 से आये थे। वह नीरज व प्रदीप बैंक के नजदीक इसी गाड़ी में थे, जबकि अभिषेक यादव उर्फ लम्बू तथा बटलर बैंक के अन्दर गये थे, और एक व्यक्ति को अपनी बातों मे बहला फुसलाकर बैंक के बाहर थोड़ी दूर ले जाकर नकली कागज की गड्डी रूमाल मे बांधकर दिये और उसके बदले असली 50,000 रूपया धोखा देकर ले लिया था। इसके बाद पैसे को हम लोगों ने आपस में बांट लिया था।
आपराधिक इतिहास –
1.मुकदमा अपराध संख्या 617/16 धारा 406/419/420 भादवि थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
2.मुकदमा अपराध संख्या 312/2024 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, महिला उपनिरीक्षक खुशबू यादव, हेडकांस्टेबल अनूप राय, रोहित यादव, धर्मराज शामिल थे।