स्मार्ट मालिक ने दिखाई चतुराई: चोरी के बाद स्कॉर्पियो लेकर भाग रहे थे चोर, मोबाइल से कार लॉक कर एक को दबोचा
चन्दौली के कबीरपुर गांव में चोरों ने घर से गहने और नकदी पार करने के बाद स्कॉर्पियो चोरी की कोशिश की। मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए मोबाइल से गाड़ी को लॉक कर दिया, जिससे एक चोर अंदर ही फंस गया और पकड़ा गया।
रात 2 बजे घर में घुसे थे दो शातिर चोर
जीपीएस तकनीकी के इस्तेमाल से पकड़ा गया आरोपी
स्कॉर्पियो चोरी कर भागने की फिराक में थे बदमाश
ग्रामीणों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
रामनगर इलाके का रहने वाला है पकड़ा गया चोर
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कबीरपुर गांव में शनिवार की रात एक फिल्मी अंदाज में चोर पकड़ा गया। यहाँ तकनीक और साहस के संगम ने शातिर चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जब चोर घर से नकदी और गहने चोरी करने के बाद स्कॉर्पियो लेकर भागने की तैयारी कर रहे थे, तभी घर के मालिक ने मोबाइल एप्लीकेशन (GPS) के जरिए गाड़ी को लॉक कर दिया, जिससे एक चोर गाड़ी के अंदर ही कैद हो गया।
लाखों के गहने और नकदी पर किया था हाथ साफ
मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले महेंद्र चौधरी वर्तमान में कबीरपुर गांव में घर बनाकर रहते हैं। शनिवार की रात करीब 2 बजे दो चोरों ने उनके घर के बाहर का ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने आलमारी से एक सोने की चेन, अंगूठी, पायल और करीब 30 हजार रुपये नकद (कुल कीमत लगभग 1.30 लाख) चुरा लिए। इतने से भी जब मन नहीं भरा, तो उन्होंने घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को चोरी करने का फैसला किया।
बेटे की सूझबूझ और जीपीएस का कमाल
चोरों ने स्कॉर्पियो को धक्का देकर घर से थोड़ा बाहर निकाला और उसमें सवार होकर भागने ही वाले थे कि महेंद्र चौधरी के बेटे अभिनव की नींद खुल गई। अभिनव ने खिड़की से देखा कि उनकी गाड़ी सड़क पर है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए अभिनव ने तुरंत अपने मोबाइल से जीपीएस ट्रैकिंग ऐप के जरिए कार को 'रिमोटली लॉक' कर दिया। लॉक होने की आवाज सुनते ही एक चोर तो बाहर कूदकर भाग निकला, लेकिन दूसरा चोर सिस्टम लॉक होने के कारण अंदर ही फंस गया।
पिटाई के बाद पुलिस के हवाले, रामनगर का निकला आरोपी
गाड़ी लॉक होते ही अभिनव और परिजनों ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने स्कॉर्पियो के अंदर फंसे चोर को बाहर निकालकर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई की और उसे रस्सी से बांध दिया। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस और मुगलसराय कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
मुगलसराय कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रामनगर इलाके का रहने वाला है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार साथी की तलाश और बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है।