एक युवक की गला रेत कर हत्या, अलीनगर थाना क्षेत्र की घटना

युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह नीले रंग कि जींस और सफेद शर्ट पहना है। सूचना पाकर अलीनगर पुलिस व मुगलसराय कोतवाली ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
 

मृतक के शरीर पर धारदार चाकू से कटने के निशान

लोको कॉलोनी अस्पताल पोस्ट ऑफिस के सामने का मामला

मुगलसराय व अलीनगर पुलिस जांच में जुटी

पुलिस कर रही मृतक के पहचान की कोशिश


चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र लोको कॉलोनी अस्पताल पोस्ट ऑफिस के सामने एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची मुगलसराय पुलिस व  अलीनगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र लोको कॉलोनी अस्पताल पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क किनारे औंधे मुंह युवक को देखकर लोग चौंक गए। युवक के आसपास खून बह रहा था। गले पर किसी धारदार चाकू से कटने के निशान बने हैं। वही युवक के पैर के एंडी में चाकू गोदने के निशान बने हुए दिखायी दे रहे हैं।

युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह नीले रंग कि जींस और सफेद शर्ट पहना है। सूचना पाकर अलीनगर पुलिस व मुगलसराय कोतवाली ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि अभी तक मरने वाले की पहचान नहीं हो पायी है और पुलिस उसकी शिनाख्त की कोशिश कर रही है।