मुटुन यादव के हत्यारों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, अब और कसेगा शिकंजा

रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों पर चंदौली पुलिस की ओर से इनाम घोषित करके शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है।
 

1 मई को धानापुर में हुयी थी गोलीमार कर हत्या

इन 3 पर घोषित हुआ है इनाम

बुढ़ेपुर निवासी गोपाल सिंह पर बढ़ गयी इनामी धनराशि

 

चंदौली जिले के रायपुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड में फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों पर चंदौली पुलिस की ओर से इनाम घोषित करके शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है। फरार चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु 25-25 हजार रुपए के इनाम की राशि घोषित कर दी गयी है। 

मामले में बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के महुवार कला निवासी अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ पहलवान पुत्र गुलाब सिंह पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया है। वह हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में शामिल है और घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।

इसके अलावा बुढ़ेपुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह पर पूर्व में घोषित 15,000 रुपए के इनाम को बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया गया है, जिससे उसकी गिरफ्तारी के प्रयास और प्रभावी बन सके। तीसरे अभियुक्त विशाल पासी पुत्र लालचंद पासी, निवासी सिहोरी नंदगंज, गाजीपुर पर भी पुलिस द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया गया है। 

चंदौली पुलिस प्रशासन ने आमजनों से इन फरार अभियुक्तों के बारे में जानकारी देने की अपील की है। एसपी आदित्य लांग्हे ने इनाम घोषित किए जाने के बारे जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसीलिए इन पर इनाम भी घोषित किया गया है।