नौगढ़ में भेंड़ो के झुंड से टकराने से हरैया के नरसिंह मौर्य की हो गई मौत
मधुपुर निवासी नरसिंह मौर्य 42 पुत्र जयश्री चकरघटृटा थाना क्षेत्र के भैंसौड़ा कब्रिस्तान के मोड़ पर अचानक भैंसों के झुंड में टकराने पर बाइक से गिर पड़ा। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हरैया के नरसिंह मौर्य की हो गई मौत
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौडा गांव के समीप कब्रिस्तान से सटे मोड़ पर अचानक भेड़ों के झुंड के सड़क पर आ जाने से असंतुलित बाइक से गिरकर सोनभद्र जिले के सुकृत थाना अंतर्गत (झपरीं) नागनार हरैया गांव निवासी रामसिंह (38 वर्ष) की देर शाम मौत हो गई। वह राजगीर था।
आपको बता दें कि रामसिंह बाइक से नौगढ़ थाना क्षेत्र के किसी गांव में मकान निर्माण के कार्य को देखने आए थे। रास्ते में भैसौड़ा गांव के समीप मोड़ पर अचानक भेड़ो का झुंड सामने आ गया और टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क किनारे अचेत हालत में देख राहगीरों ने 108 नंबर पर करके एंबुलेंस बुलवा लिया और लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उन्हें चकिया संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय नरसिंह मौर्य ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को संयुक्त चिकित्सालय चकिया के मर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना पाकर मृतक की पत्नी संजना व भतीजा राहुल संघ चिकित्सालय पहुंच गए थे। उनका रो रो कर बुरा हाल रहा । मृतक के दो छोटे लड़के अनुज व अनूप सहित भरा पूरा परिवार है।