नौगढ़ पुलिस को देख पिकप छोड़ भागे पशु तस्कर, 6 भैंसे बरामद
 

उपनिरीक्षक अनन्त कुमार मय टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान बहद ग्राम नौडिहवा के पास से  एक अदद पिकअप बोलेरो में 6  भैसों को बरामद किया, जिसमें 04  जिन्दा व 02 मृत हालत में पाए गए।
 


चंदौली जिले की नौगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम नौडिहवा के पास पुलिस चेकिंग के दौरान 6 राशि भैस बरामद की, लेकिन पुलिस को चकमा देकर सड़क पर  पिकअप बोलेरो को छोड़कर पशु तस्कर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने वाहन को नौगढ़ थाने में लाकर कार्रवाई शुरू की।  

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती के कुशल निर्देशन में  थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा आज 29 अक्टूबर को एक पिकअप बोलेरो में 6 जानवरों को बरामद किया, जबकि पशु तस्कर पुलिस की आहट देकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक अनन्त कुमार मय टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान बहद ग्राम नौडिहवा के पास से  एक अदद पिकअप बोलेरो में 6  भैसों को बरामद किया, जिसमें 04  जिन्दा व 02 मृत हालत में पाए गए। इन जानवरों को लेकर जा रहे अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये। 
बरामद जिन्दा 4 राशि भैसों को उचित देखभाल हेतु ग्रामवासियों की सुपुर्दगी में दिया गया तथा बरामद वाहन बोलेरो (  वाहन सं0  UP 67AT 7143) को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है। इस दौरान मुकदमा अपराध संख्या 132/2023 धारा  11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व  279/429 भादवि  में दर्ज किया गया।
  
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार,  उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, अभिनव कुमार गुप्ता,  हेड कांस्टेबल फजलुद्दीन खां गौड,  सुरेश प्रताप सिंह व आनन्द कुंवर शामिल हैं।