नौगढ़ और चकरघट्टा थाने की टीमों ने 2 वांटेड अपराधियों को दबोचा

शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 88/2025 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त झुल्लन पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम विनायकपुर, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया।
 

नौगढ़ पुलिस ने पकड़ा फरार अभियुक्त झुल्लन

मिशन शक्ति अभियान के तहत चकरघट्टा में कार्रवाई

बरवाडीह बाजार में पकड़ा गया अंजीत राजनाथ

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद की पुलिस को एक और सफलता मिली है। जिले के थाना नौगढ़ और चकरघट्टा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना नौगढ़ पुलिस टीम ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 88/2025 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त झुल्लन पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम विनायकपुर, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है। उसके विरुद्ध पहले से ही उक्त मामले में मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हंसराज मिश्र, कांस्टेबल फारूक, और महिला कांस्टेबल सरिता कुशवाहा शामिल रहीं। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायालय भेजा जाएगा।

वहीं दूसरी ओर, थाना चकरघट्टा पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चलाए जा रहे शोहदों एवं मनचलों के विरुद्ध अभियान के दौरान वांछित अभियुक्त अंजीत पुत्र राजनाथ निवासी ग्राम बजरडीहा थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली (उम्र करीब 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुकदमा अपराध संख्या 67/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस में की गई। गिरफ्तारी बरवाडीह बाजार में चेकिंग के दौरान हुई।

चकरघट्टा पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवसागर द्विवेदी, उपनिरीक्षक हरीन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार यादव और हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव शामिल रहे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधियों, वांछितों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और जिले में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके।