नौगढ़ पुलिस ने पकड़े 4 गैर जमानत के वारंटी, भेजे गए जेल

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में भोला उर्फ सत्यप्रकाश (उम्र 35 वर्ष) और जय प्रकाश उम्र (32 वर्ष) यह दोनों हरसा गांव के रहने वाले हैं।
 

दो अलग-अलग घटनाओं में थे वांछित

पुलिस टीम ने छापा मारकर घर से दबोचा

जानिए पकड़े गए वारंटियों के नाम

 चंदौली जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान चार गैर जमानती वारंट के वांछित लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह सब भी नौगढ़ थाना इलाके के रहने वाले हैं।

 नौगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में भोला उर्फ सत्यप्रकाश (उम्र 35 वर्ष) और जय प्रकाश उम्र (32 वर्ष) यह दोनों हरसा गांव के रहने वाले हैं। वहीं हर्ष केसरी पुत्र शिवदास केसरी (उम्र 26 वर्ष) और प्रकाश केसरी पुत्र शिवदास केशरी (23 साल) को बाघी से गिरफ्तार किया गया है।

 इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामधनी सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश पाल, कांस्टेबल विवेक यादव, विशाल वर्मा और प्रमोद यादव शामिल थे।