नौगढ़ पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पशु तस्करी के मामले में था फरार

दिनांक 14 अप्रैल 2024 को थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जंगल के रास्ते गौवंशों को तस्करी कर ले लाते समय घेराबंदी कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा मौके से सहयोगी अभियुक्त फरार हो गया था।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मामला पंजीकृत था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष नौगढ़ की गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 42/24 धारा 3/5A/5B/8 गोवर्धन निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त पप्पू कोल उर्फ रामसागर पुत्र स्व0 डंगर कोल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम तकिया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को आज उप निरीक्षक रामधनी सिंह मय टीम द्वारा ग्राम डुमरिया तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूर्व की घटना:-
दिनांक 14 अप्रैल 2024 को थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा जंगल के रास्ते गौवंशों को तस्करी कर ले लाते समय घेराबंदी कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा मौके से सहयोगी अभियुक्त फरार हो गया था। पुलिस टीम द्वारा मौके से 04 गोवंश व चापड़ बरामद किया गया था। उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्त पप्पू कोल का नाम प्रकाश में आया था।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रामधनी सिंह, कांस्टेबल देवेश मौर्या सम्मिलित रहे।