नौगढ़ थाना पुलिस ने जलेबिया मोड़ से पशु तस्कर को दबोचा, 25 जानवर भी बरामद
 

इसी क्रम में भोर में मुखबिर की सूचना पर जलेबिया मोड़ के पास से मिर्जापुर की ओर से बिहार की ओर जा रहे जानवरों को पकड़ा गया है और मौके से एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
 

मिर्जापुर की ओर से बिहार की ओर जाते हैं जानवर

पैदल पशु तस्करी पर रोक की कोशिश

नौगढ़ के थाना प्रभारी अमित कुमार की कार्रवाई


चंदौली जिले के नौगढ़ थाना पुलिस ने जलेबिया मोड़ के पास शनिवार की भोर में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 25 जानवरों को बरामद किया है, जो जंगल के रास्ते बिहार की ओर पशु तस्करी के लिए जा रहे थे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। 

इस मामले में जानकारी देते हुए नौगढ़ के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पशु तस्करी और तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में भोर में मुखबिर की सूचना पर जलेबिया मोड़ के पास से मिर्जापुर की ओर से बिहार की ओर जा रहे जानवरों को पकड़ा गया है और मौके से एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह पशु तस्कर 25 जानवरों को पैदल हांककर बिहार के चैनपुर जिले की ओर ले जा रहा था। पकड़ा गया पशु तस्कर बिहार के भभुआ जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है।