चंदौली कोतवाली पुलिस ने दबोचे 3 वारंटी,  सीजीएम कोर्ट से जारी था गैर जमानती वारंट 
 

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जैसे ही वह उस पुलिस की टीम उनके घर पर पहुंची व पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे। तब पुलिस ने तत्काल उनको मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
 


 चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चंदौली कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीनों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों सगे भाई हैं और इनके खिलाफ सीजीएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

 चंदौली कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट के वारंटी अभियुक्त मुन्नू ,बबलू और सरवन को हथियानी गांव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जैसे ही वह उस पुलिस की टीम उनके घर पर पहुंची व पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे। तब पुलिस ने तत्काल उनको मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि अभियुक्त मुन्नू ,बबलू और सरवन हथियानी गांव के रहने वाले हैं और इनकी एक पुराने मामले में पुलिस को तलाश थी। इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक सहिपाल यादव के साथ-साथ कांस्टेबल बबलू और ओम प्रकाश पांडे शामिल थे।