काली मंदिर के पास नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसूरी गांव के पास नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसूरी गांव के पास नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
बताते चलें कि सदर कोतवाली के जसूरी गाँव के काली मंदिर के पास एक नवजात शिशु को देखकर गांव के आसपास सनसनी फैल गई नवजात बच्चा उस समय कुछ हरकत कर रहा था सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन कुछ देर बाद बच्चे में कोई हरकत नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
इस संदर्भ में सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 112 की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो जसुरी गाँव के काली मंदिर के पास एक लावारिस नवजात शिशु का शव मिला जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।