गाड़ियों से तेल चुराने वाले गैंग का सरगना अरेस्ट, जल्द पकड़े जाएंगे इसके साथी
 

चंदौली पुलिस से मिली जानकारी के पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बसारिकपुर गांव के गौशाला के पास से करीब 55 लीटर तेल, 12 प्लास्टिक का गैलन, कुप्पी और तेल निकालने की पाइप बरामद किया।
 

गैंग का सरगना अमेरिका यादव गिरफ्तार

मौके से चोरी का तेल व सामान भी बरामद

गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम मारेंगी छापा 


चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आबकारी विभाग के सामने से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना अमेरिका यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। बताया जा रहा है कि वह  पिछले 5 महीने चंदौली पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 55 लीटर डीजल, 12 प्ला‌स्टिक का गैलन और पाइप बरामद करते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी गिरफ्तारी के बाद  गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे के किनारे खड़े वाहनों की टंकी से तेल चोरी करने वाला गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय हो गया था। ऐसे में पुलिस ने सदर कोतवाली के बसारिकपुर गांव निवासी अमेरिका यादव को तेल चोरी गिरोह के सरगना के रूप में चिह्नित करके मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन शातिर आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। पुलिस टीम ने बुधवार को घेराबंदी करके आरोपी अमेरिका यादव को सकलडीहा रोड ‌‌स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय के पास से दबोच लिया। 

चंदौली पुलिस से मिली जानकारी के पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बसारिकपुर गांव के गौशाला के पास से करीब 55 लीटर तेल, 12 प्लास्टिक का गैलन, कुप्पी और तेल निकालने की पाइप बरामद किया। वहीं तेल चोरी करके बेचने के लिए प्रयुक्त होने वाली कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। 


आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल राजीव सिंह, एसआई अखंड प्रताप सिंह, बंटी सिंह, सरोज यादव शामिल रहे।