धीना पुलिस ने कस्बे से मनचले को पकड़ा, महिलाओं से करता था छेड़खानी
 

इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम उक्त लड़के के लेकर थाने आई तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर अभिभावकों के समक्ष कड़ी चेतावनी देते हुए निजी मुचलके पर रिहा किया।
 

धीना पुलिस की एंटी रोमियो टीम का एक्शन

परिजनों को बुलाकर निजी मुचलके पर छोड़ा

बहेरी गांव का रहने वाला है मनचला

चंदौली जिले की धीना पुलिस ने कमालपुर इलाके में छेड़खानी करके महिलाओं व लड़कियों को परेशान करने वाले मनचले को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। बाद में पुलिस ने परिजनों को बुलाकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया।

 पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  विनय कुमार सिंह के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश यादव थाना धीना व एन्टी रोमियो टीम क्षेत्र भ्रमण के दौरान कस्बा कमालपुर पहुंचे और एक मनचले को पकड़ लिया।

 धीना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़का बाजार में आने जाने वाली लड़कियों को देखकर मुस्कराता रहता है। वह आने जाने वाली लड़कियों व महिलाओं को परेशान करता है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम उक्त लड़के के लेकर थाने आई तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर अभिभावकों के समक्ष कड़ी चेतावनी देते हुए निजी मुचलके पर रिहा किया।

पकड़ा गया मनचला युवक 18 वर्षीय अखिलेश कुमार पुत्र राजेश राम है और ग्राम बहेरी का रहने वाला है। इसको पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव व सिपाही विपिन यादव, अमन पासवान के साथ महिला कांस्टेबल अंकिता सिंह शामिल थीं।