मझवार रेलवे स्टेशन के पास युवक गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
युवक के पास मिला तमंचा और कारतूस
गिरफ्तार युवक नवही गांव का निवासी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मझवार रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम नवही, थाना चंदौली के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में युवक स्पष्ट जवाब नहीं दे सका कि वह हथियार के साथ वहां क्या कर रहा था। पुलिस को आशंका है कि वह किसी आपराधिक वारदात की फिराक में था।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना चंदौली में मुकदमा अपराध संख्या 199/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
इस गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अवैध असलहों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।