ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल भर्ती
 

 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के चित्तौड़ पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।


बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के समीप पेट्रोल पंप के पास सड़क क्रास करते समय एक बाइक सवार तेज रफ्तार से वाराणसी की तरफ से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गया जिससे ट्रेलर का अगला चक्का उसके बाइक पर चल गया। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं मौजूद ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बाइक सवार को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।


 जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति जयपुरी ग्राम निवासी जोगेंदर बताया जा रहा है।