ऑपरेशन क्लीन के तहत 30 गाड़ियों की नीलामी से मिले 75 लाख रुपए 
 

सैयदराजा थाना पुलिस ने 30 वाहनों की नीलामी कराई, जिसमें 22 गाड़ियां पशु तस्करी और शराब तस्करी के मामलों में पकड़ी गई थीं तथा आठ गाड़ियां लावारिस हालात में मिलीं थीं।
 

सैयदराजा थाने में गाड़ियों की नीलामी

30  वाहनों की आज हुई नीलामी

गाड़ियों की नीलामी से मिले 75 लाख रुपए 

चंदौली जिले में ऑपरेशन क्लीन के तहत कई थाना क्षेत्रों में तेजी से थाने में बंद और बरामद की गई गाड़ियों की नीलामी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज सैयदराजा थाना पुलिस ने 30 वाहनों की नीलामी कराई, जिसमें 22 गाड़ियां पशु तस्करी और शराब तस्करी के मामलों में पकड़ी गई थीं तथा आठ गाड़ियां लावारिस हालात में मिलीं थीं। इस दौरान पुलिस को 75 लाख रुपए का राजस्व मिला है।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के दौरान  पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को थाना सैयदराजा पर आबकारी अधिनियम तथा गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत विभिन्न मुकदमों में जब्त किए गए वाहनों तथा लावारिस वाहनों की नीलामी किया गया, जिसमें ट्रक, कंटेनर, डीसीएम, पिकअप, स्कॉर्पियो, क्रेटा तथा मोटरसाइकिल सहित कुल 30 वाहनों की नीलामी की गई। 

यह प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में  तहसीलदार सदर, आरआई परिवहन, आबकारी निरीक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा की उपस्थिति में नियमानुसार तरीके से कराई गई। उक्त नीलामी में कुल 124 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसके दौरान कुल 30 वाहनों से लगभग 75 लाख रूपए (वस्तु एवं सेवा कर सहित) राजस्व के रूप में मिले हैं।

इस दौरान थाने के अंदर नीलामी प्रक्रिया के लिए क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, परिवहन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक सहित तमाम आला अफसर मौजूद रहे।