ग्रामीणों व जानवरों के काट रहा था पागल सियार, जान पर खेल कर कैलाश ने दबोचा
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कांधी ओरवा ग्राम सभा में सोमवार को तड़के पागल सियार के कहर से पूरे ग्रामीण परेशान हो गए। पागल सियार गांव में घुसकर कैलाश तथा रामविलास को काटते हुए कई बकरियों एवं भैसों को काटा है।
कहा जा रहा है कि पागल सियार के काटने की घटना आग की तरह गांव में फैल गई और दहशतजदा ग्रामीण लाठी-डंडे से लेकर सियार को घेर लिया और उसे पीट-पीट कर मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के कांधी ओरवा गांव में सोमवार के तड़के ही पागल सियार गांव में घुस गया और उसके सामने जो मिला उसको काटता गया। उसने जानवरों जैसे बकरियों को और भैंस को काटने के बाद जब सियार कैलाश को काटने लगा तो उन्होंने दिलेरी का परिचय देते हुए उसे दबोच लिया और मुंह के जबड़े में हाथ डालकर उसकी गर्दन को दबा कर चिल्लाए तो लोग आए और सियार को घेर कर मार डाला।
कहा जा रहा है कि गांव में सुबह तड़के चारों तरफ सियार के काटने से चित्कार मची हुयी थी। सभी लोग लाठी-डंडे लेकर सियार के पीछे दौड़ रहे थे और तब तक सियार कई लोगों को काट कर घायल कर चुका था। इसी के कारण लोग गुस्से में थे और उसको लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डालने के बाद ही राहत की सांस ली।