पैदल भी हो रही है बिहार के लिए पशु तस्करी, तस्कर अजमल तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार
 

 जिसके पास से तलाशी के दौरान 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित अजमल ने बताया कि वह बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत चंदा गांव का निवासी है।
 

 खझरा पहाड़ी के समीप पैदल हो रही थी पशु तस्करी

तस्कर अजमल को इलिया पुलिस ने दबोचा

कैमूर जिले  चंदा गांव का रहने वाला है तस्कर 

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के खझरा पहाड़ी के समीप पैदल रास्ते से मवेशियों को बिहार में ले जाते वक्त बरामद कर तस्कर अजमल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

  थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों तथा गौ तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक पशु तस्कर खझरा पहाड़ी के किनारे वाले रास्ते से पैदल मवेशियों को लेकर बिहार में प्रवेश करने वाला है। जिस पर इलिया पुलिस की गठित टीम द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ में रहे तीन मवेशियों को थाना लाकर चारा पानी की व्यवस्था की गई।

 जिसके पास से तलाशी के दौरान 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित अजमल ने बताया कि वह बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत चंदा गांव का निवासी है। जिसे गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता तथा आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।