कालका मेल की चपेट में आने से पार्वती देवी की हुई मौत
 

 



चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके में गुरुवार की अलसुबह शौच करने के लिए बाहर जा रही एक महिला की कालका मेल की चपेट में आने से मौत हो गयी। 

बताया जा रहा है कि पार्वती देवी (50 वर्षीय) सैयदराजा कस्बे के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में अपने मायके में रहती थीं। 

जानकारी के अनुसार रोज की भांति सुबह पार्वती देवी शौच के लिए घर से बाहर जाया करती थीं। आज भी जब वह बाहर निकलीं तो रेलवे स्टेशन के समीप अलसुबह अपलाइन से कालका मेल की चपेट में आ गयीं। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

 वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका अपने मायके में कई सालों से रह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।