नौगढ़ पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चुनार जनपद मिर्जापुर को औरवाटाड मोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसकी पशु तस्करी के मामले में तलाश थी।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व मादक पदार्थ की बरामदगी के क्रम में आज दिनांक 20.07.2023 को उ0नि0 श्री लक्ष्मण सिंह मय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 87/2023 धारा 3/5A / 8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू० नि० अधिo व मु0अ0स0 90 / 23 धारा 3 / 5A / 5B / 8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू० नि० अधि० व 429 भादवि में चल रहे वांछित अभियुक्त कल्लू उर्फ श्याम जी यादव पुत्र जगरनाथ यादव नि0 धौहा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को औरवाटाड मोड से समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में अतुल कुमार,लक्ष्मण सिंह,महेश कुमार तिवारी,शैलेष यादव,संदीप यादव शामिल थे।