गोतस्करी के प्रयास में बोलेरो से 2 सांड बरामद, एक शातिर तस्कर गिरफ्तार
एनएच-2 पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मुकदमा दर्ज करके भेज दिया जेल
चंदौली जिले में गोतस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में 23 जुलाई 2025 को सैयदराजा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोवंश (सांड) को अवैध रूप से ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश और एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर तथा सीओ देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में की गई।
एनएच-2 पर बोलेरो से पकड़े गए गोवंश
मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद अपनी टीम के साथ एनएच-2 हाइवे पर ग्राम जेठमलपुर स्थित कालेबीर बाबा मजार के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक महिन्द्रा बोलेरो GLX (UP65T3199) को रोका गया, जिसमें से दो सांड बरामद किए गए। इस वाहन में गोवंश को क्रूरता से लादकर ले जाया जा रहा था।
तस्कर गिरफ्तार, नाम व पहचान उजागर
पुलिस ने मौके से एक शातिर गोतस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान अनूप कुमार गिरी पुत्र मनोज कुमार गिरी, निवासी जोगियापुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सैयदराजा में मुकदमा संख्या 206/25, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
बरामद सामान का विवरण
पुलिस ने मौके से बोलेरो वाहन, दो सांड, एक रेडमी मोबाइल फोन, तथा नकद 1500 रुपये बरामद किए हैं। सभी बरामद वस्तुओं को जब्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सफलता के पीछे थाना सैयदराजा की सतर्क पुलिस टीम का अहम योगदान रहा, जिसमें
प्रभारी निरीक्षक विनदेश्वर प्रसाद पांडेय, उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, कांस्टेबल शंकर राम और कांस्टेबल राजू सिंह शामिल थे।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस अधीक्षक चंदौली ने साफ किया है कि गोतस्करी के मामलों में “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई जाएगी और किसी भी स्थिति में ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अवैध पशु परिवहन पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।