बिहार व बंगाल में करते थे पशु तस्करी, दबोचे गए अशरफ व वसीम 
 

जब पुलिस ने डीसीएम को चेक किया गया तो उसमें पशुओं को क्रूरता पूर्वक मुंह व गर्दन बांधा गया था। गोवंशों की नाक से झाग निकल रहा था। डीसीएम में लदे गोवंशो को अवमुक्त कराकर थाना अलीनगर थाने में चारा पानी की व्यवस्था करायी गयी।
 

 गोवंश का मुंह व गर्दन बांधकर क्रूरतापूर्वक करते थे तस्करी

अशरफ व वसीम को अलीनगर पुलिस ने भेजा जेल

   निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा गोवंश तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अलीनगर पुलिस ने मुखबिर के द्वारा सिंधी ताली रोड से डीसीएम सहित 16 गोवंश को बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं अलीनगर थाना प्रभारी ने बरामदगी के आधार पर अशरफ व वसीम को पशुपालन  क्रूरता निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

 आपको बता दें कि अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को 16.50 बजे चेकिंग के दौरान तस्करी कर बिहार के रास्ते बंगाल वध हेतु ले जा रहे डीसीएम सं. UP13T0946 का पीछा कर सिंधीताली पुल पर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर घेरकर रोककर निगोहां लखनऊ के रहने वाले डीसीएम चालक अशरफ पुत्र अजीज व फिरोजाबाद जिले के रहने वाले खलासी वसीम पुत्र भूरे को मौके से गिरफ्तार किया। 

इसके बाद जब पुलिस ने डीसीएम को चेक किया गया तो उसमें पशुओं को क्रूरता पूर्वक मुंह व गर्दन बांधा गया था। गोवंशों की नाक से झाग निकल रहा था। डीसीएम में लदे गोवंशो को अवमुक्त कराकर थाना अलीनगर थाने में चारा पानी की व्यवस्था करायी गयी। बरामदगी के आधार पर पशुपालन  क्रूरता निवारण अधिनियम की  धारा 429 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी।

इनको गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह, कांस्टेबल सुधीर सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह और अनन्त सिंह शामिल रहे।