पशु तस्करी वाली गाड़ी लेकर भागने जा रहा था हिफाजत खान, मंडी समिति से पुलिस ने दबोचा
हिफाजत खान को चंदौली पुलिस ने दबोचा
पशु तस्करी का शातिर अरेस्ट
गाड़ी लेकर भागने की बना रहा था योजना
चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व शारदा हास्पिटल के पास जनवरों से लदी डीसीएम ट्रक को खड़ा करके भागने वाले पशु तस्कर को धर दबोचा है। हिफाजत खान पर क्रूरतापूर्ण तरीके से जानवरों को लादकर वध हेतु ले जाने का आरोप है। उस दिन डीसीएम से 25 गोवंश बरामद हुए थे।
जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध के रोकथाम व अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में बीती रात थाना चन्दौली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आयुध अधिनियम से संबंधित अभियुक्त हिफाजत खान पुत्र लाल मोहम्मद को धर दबोचा। पकड़ा गया तस्कर प्रयागराज जिले के छड़गड़ा थाना कोरांव का रहने वाला है।
मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस पुलिस इसको खोज रही थी। यह बरामद वाहन डीसीएम वाहन संख्या UP33BT9564 की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी नवीन मण्डी पुलिस चौकी परिसर में करके गाड़ी को लेकर भाने की योजना बना रहा था। उपरोक्त वाहन को मौका पाकर लेकर भागने की फिराक में था।
पकड़े गये अभियुक्त हिफाजत खान उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह 14.10.2023 को जब पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया जा रहा था तो आगे जाम लगा देखकर वह गाड़ी छोड़कर भाग गया था। अगले दिन दिन भर गाड़ी के आस पास घूम रहा था कि किसी बहाने से वाहन तक पहुंच कर अपनी गाड़ी को चुपके से लेकर भाग जाऊं। आज वह गाड़ी लेकर भागने के ही फिराक में था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया गया।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षण रावेन्द्र सिंह व सूरज सिंह सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।