चकिया पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी पशु तस्कर को पकड़ा, मिर्जापुर का रहने वाला है शातिर
उचेहरा तिराहे के पास पशु तस्कर कल्लू अरेस्ट
चकिया थाने का है गैंगस्टर
मिर्जापुर जिले का रहने वाला है पशु तस्कर
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछितों व वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने चकिया थाने मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 290/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कल्लू पुत्र मंगरू निवासी ग्राम बिसौरा खुर्द थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर को आज दिनांक 25 जनवरी 2024 समय 10.35 बजे उचेहरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त पशु तस्कर है औप इसके खिलाफ गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज है। इसका नाम कल्लू पुत्र मंगरू है और यह मिर्जापुर जिले के ग्राम बिसौरा खुर्द थाना अदलहाट का रहने वाला है। इसे उचेहरा तिराहा चकिया के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
1-मुकदमा अपराध संख्या 154/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली
2-मुकदमा अपराध संख्या 290/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधबिहारी यादव, आरक्षी सविनय सिंह व आरक्षी शम्भूनाथ निषाद शामिल हैं।