पशु तस्कर मुख्तार को अलीनगर पुलिस ने धर दबोचा, गाजीपुर का रहने वाला है अपराधी
 

 

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने गौ तस्करी में वांछित एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गाजीपुर जिले का रहने वाला यह शातिर पशु तस्कर कई दिनों से चंदौली जिले में घूम रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश भी कर रही थी।

 अलीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने वांछित अभियुक्त मुख्तार पुत्र सुहवान के चंदौली जिले के एआरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह पशु तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था और पुलिस को कई मामले में इसकी तलाश थी।

 अलीनगर पुलिस ने बताया कि इसे गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक ताराचंद्र सिंह, कांस्टेबल छोटे लाल यादव और कांस्टेबल सुनील सिंह शामिल थे।