स्कॉर्पियो में दो गाय व एक बैल लादकर जा रहे थे तस्कर, पुलिस को देखा तो गाड़ी छोड़कर भागे
पुलिस को स्कॉर्पियो में मिले 3 जानवर
पशु तस्कर हो गए फरार
चंदौली जिले में पशु तस्करों के द्वारा उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर जानवरों की तस्करी करने का मामला सामने आता रहता है। एक बार फिर चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस में कार्यवाही करते हुए 3 जानवरों को पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है, जिन्हें पशु तस्कर शातिराना अंदाज में एक स्कॉर्पियो में क्रूरतापूर्ण तरीके से लाद कर ले जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी दौरान जब सैयदराजा थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर पशु तस्करों के द्वारा ले जा रहे जानवरों की गाड़ी की तलाशी शुरू की। तभी उसे सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव के पास गुरुवार की शाम को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर पशुतस्करी के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे जानवरों को बरामद किया है।
पुलिस के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ इनकी गिरफ्तारी करते हुए बताया कि गुजरात प्रदेश की नंबर के प्लेट लगाकर यह पशु तस्करी की जा रही थी। स्कॉर्पियो गाड़ी समेत जानवरों को बरामद कर लिया गया है तथा फरार वहां स्वामी और चालक की तलाश जारी है।
बताया कि मौके पर मिले जानवरों में एक जीवित और एक मृत गाय के अलावा एक बैल बरामद किया गया है और पुलिस ने फरार अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।