पशु तस्करों को देता था अपनी गाड़ी, 3 दिन बाद पकड़ा गया गाड़ी मालिक
पशु तस्करों का सहयोगी वाहन स्वामी आज हुआ गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस ने की कार्रवाई
3 दिन पहले पकड़े गए थे अन्य तस्कर
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व मे तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 21 अगस्त 2024 को थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक पिकप में वध हेतु क्रूरता पुर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 07 राशि गोवंशों (02 राशि साड़ व 05 राशि गाय) की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान किया गया था।
इसी क्रम में आज उप निरीक्षक बब्बन सिंह चौहान मय हमराह को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि 21अगस्त 2024 को एक पिकअप जिसमें कुल 07 राशि गोवंशो की बरामदगी करते हुए दो शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया गया था जिसके सम्बन्ध में वाहन स्वामी रामखेलावन उर्फ गुड्डू पुत्र लोकनाथ केशरवानी निवासी शाहबाद गढ़ी मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में पूर्व में ही अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्त
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब मैं उपरोक्त वाहन का स्वामी है। मैं तथा मेरे अन्य साथी इन गोवंशो को लाल गोपालगंज कुण्डा के जंगलो से इक्ट्ठा कर पिकप में जानवर लादकर बिहार के रास्ते प0 बंगाल वध हेतु ले जाते है । गोवंशीय पशुओ से जो धनराशि मिलती है उसे हम लोग आपस मे बांट लेते है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक बब्बन सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल नसीरुद्दीन मोहम्मद हुँमायु तथा गार्ड शिवशंकर यादव सम्मलित रहे।