इलिया पुलिस ने एंटी रोमियो टीम के साथ मिलकर 1 शोहदे को पकड़ा
चंदौली जिले में अपराधियों व अराजकतत्वों के साथ-साथ शोहदों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनपद स्तर व थाना स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार चेकिंग, भ्रमण के साथ ही शोहदों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान डेहरी खुर्द शिव मंदिर जागरण प्रोग्राम में 1लड़के को महिलाओं एवं बालिकाओं से छींटाकसी करने के दौरान दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए शोहदे का नाम चन्द्रशेखर उर्फ पिंटू बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सहायता करने सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं आदि से उन्हें लगातार जागरूक करने की कोशिश जारी है। इस हेतु पुलिस टीमों द्वारा चौपाल लगा एवं भ्रमण कर चेकिंग व शोहदों के साथ-साथ अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में थाना इलिया एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी पूजा, अनुजा सरोज व बबिता पाल द्वारा अवगत कराया गया कि डेहरी खुर्द शिव मंदिर जागरण प्रोग्राम में 1लड़का हैं। जो महिलाओं एवं व्यक्तियों से छीटाकसी कर रहा है। उक्त सूचना तत्काल थाना इलिया के उपनिरीक्षक भूपेशचन्द कुशवाहा को दी गई ,जिस पर थाने से पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर शोहदे को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए शोहदे का नाम चन्द्रशेखर उर्फ पिंटू पुत्र राम प्रकाश चौहान उर्फ रेवणी चौहान बताया जा रहा है, जो ग्राम डेहरीखुर्द थाना चकिया का रहने वाला है।