इलिया पुलिस ने बिहार में अंग्रेजी शराब बेचने वाले शातिर को पकड़कर भेजा जेल    

चंदौली जिले के इलिया कस्बा के करवंदिया मदरसा तिराहा के समीप से रविवार को पुलिस ने 35 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।

 

अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

झोले में 35 सीसी 8 PM अंग्रेजी शराब बरामद

                   

चंदौली जिले के इलिया कस्बा के करवंदिया मदरसा तिराहा के समीप से रविवार को पुलिस ने 35 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।


बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चौकी इंचार्ज अखिलेश सोनकर मय फोर्स कस्बा मे चेकिंग कर रहे थे। तभी सफेद झोला लेकर बिहार की तरफ जाता एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसे रोककर तलाशी ली गई तो झोले में 35 सीसी 8 PM अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। 


इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति साजन कहार बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत थाना चाँद के परसिया गांव का निवासी है। जो बिहार में बेचने हेतु शराब ले जा रहा था। जिसे विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है ।