चंदौली व सैयदराजा पुलिस ने दबिश देकर 2 वारण्टियों को भेजा जेल
चंदौली पुलिस का जारी है वारंटियों के खिलाफ अभियान
दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
घर से हुयी है दोनों की गिरफ्तारी
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध व वांछित अपराधियों व वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चन्दौली तथा थाना सैयदराजा द्वारा कुल 02 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना चंदौली कोतवाली
प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के देखरेख मे उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव मय हमराह के वारण्टी जितेन्द्र माली पुत्र स्व. पुरषोत्तम माली निवासी ग्राम मलियान गली, पुरानी बाजार थाना व जिला चन्दौली के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। साथ ही मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
वारण्टी अपराधी का विवरण-
सम्बन्धित वाद संख्या 626/23 एण्टी पावर कार्पोरेशन अपराध संख्या 818/2020 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना एण्टी पावर कार्पोरेशन चन्दौली।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक शिवबाबू यादव, हेड कांस्टेबल अश्विनी कुमार सिंह, कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव सम्मलित रहे ।
थाना सैयदराजा पुलिस
आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र थाना सैयदराजा के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने हमराहियों के साथ मिलकर वारण्टी व अभियुक्त चिन्टु पुत्र दीना मौर्या को पकड़ा। यह ग्राम दुधारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली का रहने वाला है। इसको आज उसके घर ग्राम दुधारी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ न्यायालय के अपराध संख्या-09/08 धारा-323/325/504/506 भादवि में वारण्टी था, जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक उदयभान यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल आलोक दुबे, हेड कांस्टेबल चक्रवर्ती प्रताप सिंह सम्मलित रहे।