शराब की दुकान में तोड़फोड़ पर पुलिस ने 10 के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Aug 31, 2021, 09:00 IST
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मचिया कला गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में रविवार की रात कुछ मनबढ़ युवकों ने तोड़फोड़ की थी । सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपितों को चिह्नित किया ।
आप को बता दें कि 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मनबढ़ युवक सेल्समैन से मुफ्त में शराब मांग रहे थे। उसने देने से इंकार कर दिया तो तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीं मारपीट पर आमादा हो गए।
इस सम्बन्ध मने उपनिरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की रात दबंगों ने शराब की दुकानों में तोड़फोड़ की थी। 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।