लूट के अपराधी को रिमांड में लेकर बरामद किया असलहा, पैसे भी बरामद
 

इसके अलावा वांछित अभियुक्त प्रिन्स सिंह उर्फ आकाश सिह पुत्र कपिलदेव निवासी सादात गाजीपुर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध था।
 

बलुआ थाना इलाके में 28 अप्रैल को हुयी थी लूट

3 लुटेर पकड़कर जा चुके थे जेल

एक ने किया था कोर्ट में सरेंडर

सरेंडर करने वाले की ली गयी थी रिमांड 

चंदौली जिले की थाना बलुआ पुलिस ने थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 92/2023 धारा  392/411/120बी आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त की निशानदेही से एक और तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर  के साथ साथ लूट की बाकी रकम की भी शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या  92/2023 धारा  392/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके अभियुक्त प्रिन्स कुमार उर्फ आकाश सिंह पुत्र कपिल देव निवासी ग्राम दरदूपाल डढवल थाना सादात जनपद गाजीपुर को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लेकर अभियुक्त की निशादेही पर असलहे व रकम की बरादमगी की गयी। 

आपको याद होगा कि  28 अप्रैल 2023 को ग्राम महुआरी खास में सिद्धनाथ शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा से  23700 रूपये की लूट की गयी थी, जिसमें दर्ज मुकदमें में 7 मई को 3 अभियुक्तगणों गुलशन पाण्डेय पुत्र मिथिलेश पाण्डेय, अमन सिंह पुत्र अवधेश सिंह और गौरव यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव को पकड़ कर जेल भेजा गया था, जबकि इनके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटे गये कुल पैसों में से 20050 रूपये की बरामदगी की गयी थी। इसके अलावा वांछित अभियुक्त प्रिन्स सिंह उर्फ आकाश सिह पुत्र कपिलदेव निवासी सादात गाजीपुर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध था। इसने भी  धारा 161 सीआरपीसी के अपने बयान में लूट में प्रयुक्त असलहा व लूट के शेष माल के बारे में बताया था। इसी के तहत आज 30 मई 2023 को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर वहद ग्राम सराय से नदी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे चिलबिल के पेड़ के नीचे सरपत की झाड़ी से लूट में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर व लूटे गये शेष पैसे कुल 3650 रूपये की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी।

साथ ही साथ अभियुक्त प्रिन्स सिंह उर्फ आकाश सिंह उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा है। इस मामले में दर्ज मुकदमे में विवेचना प्रचलित है।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल  राजकुमार यादव, देवेन्द्र नाथ यादव और अजय कुमार वर्मा शामिल थे।