शौच करने निकले प्रीतम की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
मौत किस समय किस वेश में आ जाएगी यह किसी को पता नहीं है। इसी तरह का एक वाक्य चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में देखने को मिला। घर से शौच करने निकले प्रीतम की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव निवासी प्रीतम चौहान 32 वर्ष बुद्धवार की सुबह प्रतिदिन की भांति सकलडीहा रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे लाइन के किनारे शौच करने जा रहा था कि पूरब साइड से एक मालगाड़ी ट्रेन देखकर वह दूसरी पटरी में हो गया। जब तक कुछ समझ पाता की पश्चिम की तरफ से आ रही ट्रेन ने उसे रौंद दिया। इस दर्द विदारक घटना को देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
आप को बात दें कि ट्रेन की चपेट में आने से प्रीतम की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जहां पत्नी व बच्चे पति व पिता के आकस्मिक मौत से व्यथित हैं। वही बुढ़ापे का सहारा बेटे की मौत के बाद मां-बाप की बेसुध पड़े हुए है।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुँची जीआरपी दिलदारनगर टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।