आशनाई में हुयी थी पुजारी की हत्या, पुलिस ने भाई को ही बताया कातिल, देखिए विडियो...
जानिए कैसे दिया गया घटना को अंजाम
क्या था दोनों के बीच मामला
और भी एंगल हैं इस मर्डर मिस्ट्री के
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मधुपुर गांव में दिव्यांग पुजारी की हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा उस लड़की का भाई बताया जा रहा है, जो पुजारी की देखभाल व सेवा के लिए काम करती थी। दोनों के प्रेम प्रसंग के कारण ये हत्या हुयी है।
सदर कोतवाली में बुद्धवार को भोलानाथ सेठ पुत्र स्व. द्वारिका सेठ, ग्राम मद्धपुर द्वारा तहरीर दिया कि उसके छोटे भाई रंगनाथ सेठ की हत्या गांव के ही एक परिवार के लोगों ने मिल कर की है। वह गांव पर रहता था और पैर से विकलांग था। कई कारणों से उसकी शादी नहीं हुयी थी। इसलिये खाना बनाने एवं घर का कार्य करने के लिये गांव की एक लड़की को करीब 12 वर्ष पहले से उसके साथ रखा गया था। लड़की का भाई रमाशंकर विश्वकर्मा को उसके भाई व अपनी बहन पर प्रेम प्रसंग होने का शक होने लगा था, क्योंकि भाई का अधिकांश समय उसके साथ बीत रहा था। इसी के कारण मेरे भाई रंगनाथ सेठ से पूर्व में उसका झगड़ा भी हुआ था। इसीलिए 7 मई की की सायंकाल में रमाशंकर विश्वकर्मा द्वारा ही उसके भाई की हत्या कर दी गई है।
उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना चन्दौली पर मुकमा अपराध संख्या 103/24 धारा 302 भादवि थाना चन्दौली पर पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। उसी में मिले सुराग और साक्ष्य के आधार पर विश्वकर्मा परिवार पर नजर रखी जा रही थी। साथ ही कई लोगों को उठाकर थाने भी लेकर आयी थी।
सीओ सदर राजेश राय ने बताया की थाना प्रभारी चन्दौली गगन राज सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 7 मई 2024 को ग्राम मद्धुपुर में युवक की हत्या करने वाला आरोपी रमाशंकर विश्वकर्मा उपरोक्त श्री यमुना इण्टर कालेज कटसिला हाइवे के सामने दक्षिण पटरी सर्विस लेन के पास नहर पुलिया पर कहीं बाहर भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। जिसमें चन्दौली पुलिस ने श्री यमुना इण्टर कालेज कटसिला हाइवे के सामने दक्षिण पटरी सर्विस लेन के पास नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर वहां पर खडे अभियुक्त 24 वर्षीय रमाशंकर विश्वकर्मा पुत्र मूलचन्द विश्वकर्मा निवासी ग्राम मद्धपुर थाना व जिला चन्दौली उम्र को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद हत्या करने वाले अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 7 मई 2024 को अपने गाँव के ही रंगनाथ सेठ को उसी के घर मे रस्सी से गला कस कर हत्या कर दिया था तथा तभी से वह छिपकर रह रहा था और आज बाहर भागने के फिराक में था। उसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।