ज्वेलरी की दुकान में कितने की हुई चोरी, FIR पर उठ रहे सवाल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नोनार गांव में बीती रात हुई ज्वैलरी की दुकान में भीषण चोरी के बाद दुकानदार बंसीधर सेठ ने मात्र कुछ रुपए के चांदी के आभूषण की चोरी दिखाया है।
आप को बता दें कि चोरों ने दुकान में रखा तिजोरी उठाकर ले गए। ज्वेलरी की दुकानों में जब भी चोरी होती है तो लाखों रुपये के आभूषण जाते हैं, लेकिन पुलिस को कुछ ही समान दिखकर मुकदमा दर्ज किया जाता है। उसका सबसे बड़ा कारण है कि जहां चोर आभूषण की दुकानों में चोरी होकर मालामाल हो जाते हैं।
वही पुलिस अपनी क्राइम कम दिखाने के लिए मात्र कुछ ही रुपए की चोरी दिखाती है। ज्वेलरी के दुकानदार दो नम्बर में धंधा करते हैं। कोई भी समान पक्के बिल बाउचर से नहीं लाते हैं। जिससे कि वह चोरी के बाद उसे दर्शा सकें।
यही कारण है कि पुलिस भी दबाव बनाकर उनसे जब पूछती है कि कहां से इतना का माल लाये हैं। तो वह कुछ रुपए के सामान दिखाकर खानापूर्ति कर लेते हैं। जबकि चोर पूरी तिजोरी ले गए है। उस तिजोरी में रखे गये कम से कम लाखों रुपए के आभूषण चोर ले गए होंगे।
जहां आभूषण की दुकान की चोरी से चोर मालामाल हो रहे हैं। वही पुलिस क्राइम बचाने के लिए मात्र एक छोटी चोरी दिखाती है जबकि कि धंधा करने वाले दुकानदार दोनों तरफ से मारा जाता है।