बनारस से जाकर पकड़ लाए चोर, मोटर साइकिल भी हुयी है बरामद
डाफी से पकड़ा गया राजेश राजभर
चोरी के दो मामलों में थी तलाश
मोटर साइकिल भी हुयी है बरामद
मुगलसराय कोतवाली पुलिस का कारनामा
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आए एक शातिर अभियुक्त को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा है। पकड़ा गया अभियुक्त राजेश राजभर है। यह लंका थाने के डाफी गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसका नंबर यूपी 65 बीजी 0418 है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि इसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 194-2003 और 121-2023 दर्ज है। पुलिस ने इस को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा मुगलसराय के उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल अनिल चंचल शामिल थे।