आदित्य के अपहरण के मामले में फरार चल रहे राजेन्दर को चकिया कोतवाली पुलिस ने दबोचा
5 वर्षीय बच्चे का अपहरण करके फिरौती वसूलने का मामला
इस मामले में सबसे पहले कप्तान हुआ था अरेस्ट
आज पकड़ा गया दूसरा आरोपी राजिन्दर
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपित राजेन्दर को मंगलवार को उसरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी के बाद उसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताला गांव निवासी राजेन्दर के ऊपर उसी के गांव के रहने वाले रमेश का 5 वर्षीय बच्चा आदित्य का फिरौती के लिए अपहरण किए जाने का आरोप है। राजेन्दर अपने साथी शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटांव गांव निवासी दीनानाथ उर्फ कप्तान के साथ मिलकर बीते 21 मई की रात 11:30 बजे फिरौती में मोटी रकम पाने के लिए आदित्य का अपहरण करके कहीं ले जा रहा था। उसी वक्त ग्रामीणों ने देख लिया था। इस मामले में चकिया कोतवाली पुलिस लटांव गांव निवासी दीनानाथ उर्फ कप्तान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि राजेन्दर उसी समय से फरार चल रहा था।
मंगलवार को दिन में मुखबिर से सूचना मिला कि राजेन्दर उसरी मोड़ के पास मौजूद है और वह कहीं भागने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजेन्दर को धर दबोचा।
इसके बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि अपहरण के मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपित राजेन्दर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा सैदूपुर चौकी इंचार्ज दुर्गा दत्त यादव, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि पुलिसकर्मी रहे।