दूध पहुंचाने गयी नाबालिग लड़की से रेप, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

रेप के बाद रोती बिलखती बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनायी। लड़की के पिता ने प्रथम दृष्टया मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला को सूचना दी।  फिर बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी।
 

बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी इलाके का मामला

कक्षा आठ में पढ़ने वाली बालिका के साथ रेप

आलोक सिंह उर्फ घुरहू को पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम को दूध पहुंचाने गयी नाबालिग लड़की के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है, जब लड़की ने लौटकर अपनी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई तो लड़की के पिता ने बलुआ थाने में जाकर अपनी तहरीर दी। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला यादव परिवार दूध का कारोबार करता है और लोगों के घर-घर दूध पहुंचा कर अपनी आजीविका चलाते हैं। इसमें इनकी बच्चियां भी सहयोग करती हैं। बुधवार की शाम को कक्षा आठ में पढ़ने वाली बालिका आरोपी युवक के घर दूध पहुंचाने गयी। उस समय आरोपी के घर में कोई नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए युवक आलोक सिंह उर्फ घुरहू ने बच्ची को घर में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

रेप के बाद रोती बिलखती बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को आप बीती सुनायी। लड़की के पिता ने प्रथम दृष्टया मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला को सूचना दी।  फिर बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आयी । पुलिस ने लड़की का मेडिकल मुआयना करते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है। वह टांडाकला नाथूपुर का रहने वाला है।

इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पिता के तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।